21-Jul-2023 08:41 PM
5025
पणजी, 21 जुलाई (संवाददाता) ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) ने अदानी, ग्रीनको, राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी जैसीसार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों की 20 कंपनियों के साथ स्वच्छ उर्जा क्षेत्र परियोजनाओं में सहयोग के लिए 2.37 लाख करोड़ से अधिक के करार किए हैं।
कंपनी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार के साथ ये करार ( एमओयू )सौर, पवन ऊर्जा, ग्रीन हाइड्रोजन, बैटरी स्टोरेज, इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में हरित ऊर्जा परियोजनाओं के लिए उपकरण का विनिर्माण करने वाली कंपनियों के साथ किए गए हैं। पावर फाइनेंस के साथ हस्ताक्षर करने वाली कंपनियों में अदानी, ग्रीनको, रिन्यू, कॉन्टिनम, अवाडा, जेबीएम ऑटो, मेघा इंजीनियरिंग और राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी जैसी कंपनियां शामिल हैं।...////...