02-May-2022 10:54 PM
2354
पीलीभीत, 02 अप्रैल (AGENCY) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार को भैंस को नदी में नहलाने गये तीन बच्चे नदी में डूब गये, देर शाम तक बच्चों की नदी में खोजबीन जारी रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार पीलीभीत में कोतवाली जहानाबाद के ग्राम बिसेन में बच्चों के नदी में डूबने की घटना ने ईद की खुशियां मातम में बदल दीं। ग्राम बिसेन के निवासी समीन और यामीन के पुत्र मोइन (12 वर्ष) और फहीम (16 वर्ष) अपने भाई रेहान (8 वर्ष) और कैफ़ पुत्र रहीसुद्दीन निवासी मुरकपूरा जनपद बरेली के साथ आज दोपहर बाद भैंस को नहलाने के लिए पास में ही अप्सरा नदी घाट पर गए थे। भैंस को नहलाते समय चारों बच्चे नदी में गहरे पानी की ओर चले गये, जिसमें मोइन,फईम और रेहान नदी में डूब गए। नदी में डूबे तीनों बच्चे चचेरे भाई हैं।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए स्थानीय नागरिक मोहम्मद कैफ ने प्रयास किया। असफल होने पर उसने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन सहित भारी संख्या में ग्रामीण नदी तट पर पहुंचे। परिजनों की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी सदर लल्लन सिंह,थाना प्रभारी निरीक्षक केके वर्मा, थाना न्यूरिया प्रभारी मनोज कुमार कोतवाली जहानाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रभास चंद,थाना सुनगढ़ी थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पर पहुंच कर डूबे बच्चों की तलाश में अभियान शुरु कराया।
ईद पर्व से एक दिन पहले तीन बच्चे एक साथ नदी में डूब जाने के कारण गांव में ईद की खुशियां मातम में बदल गई हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया तीन बच्चों के नदी में डूबने की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस बल भेजा गया है। गोताखोरों और एसएसबी की टीमों को तीनों बच्चों को ढूंढने के लिए नदी में उतारा गया है। देर शाम तक गोताखोरों को सफलता नहीं मिली है।...////...