01-Jul-2022 08:22 PM
5654
इस्लामाबाद, 01 जुलाई (AGENCY) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को शुक्रवार को इस्लामाबाद के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से दो जुलाई को संघीय राजधानी में एक रैली करने की अनुमति मिल गयी।
एक अधिसूचना का हवाला देते हुए, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि पीटीआई को संबंधित क्वार्टर द्वारा परेड ग्राउंड के स्थल का उपयोग करने की अनुमति दी गई।
अधिसूचना इस्लामाबाद के मुख्य आयुक्त, आईजीपी और डिप्टी आईजीपी इस्लामाबाद, यातायात और संचालन के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और औद्योगिक क्षेत्र के सहायक आयुक्त को भी भेजी गयी।
इससे पहले, पीटीआई ने इस्लामाबाद के जिला प्रशासन को दो जुलाई को रैली करने के लिए 39 शर्तों पर सहमति व्यक्त की थी।...////...