19-Mar-2022 08:49 PM
2866
इस्लामाबाद 19 मार्च (AGENCY) पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने शनिवार को कथित दलबदल के आधार पर अपने 14 सांसदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया और सात दिनों के भीतर बिना शर्त माफी मांगकर पार्टी में फिर से शामिल होने को कहा है
स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। नेशनल असेंबली के जिन सदस्यों को नोटिस दिया गया है, उनमें राजा रियाज, डॉ. मुहम्मद अफजल खान, नवाब शेर, राणा मुहम्मद कासिम नून, अहमद हुसैन देहर, अब्दुल गफर वट्टू और नूर आलम खान शामिल हैं।
सांसदों को बिना शर्त माफी मांगने और सात दिनों के भीतर पार्टी में फिर से शामिल होने के लिए कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
यह कदम तब उठाया गया, जब सत्तारूढ़ दल के कई असंतुष्ट सांसद हाल ही में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले खुलकर सामने आ गए। सरकार ने विपक्षी दलों पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने आठ मार्च को श्री इमरान पर ‘अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन और खराब शासन ’ का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी।...////...