भोपाल में लिफ्ट में फंसे लोग बिजली गुल होने से 15 मिनट तक फंसे रहे, सांस लेने में भी दिक्कत,
01-Oct-2021 09:00 PM 7102
भोपाल के माता मंदिर इलाके में स्थित प्लेटिनम प्लाजा की शुक्रवार शाम अचानक बिजली गुल होने से लिफ्ट में 3 लोग फंस गए। करीब 15 मिनट तक तीनों लोग तड़पते रहे। लिफ्ट में फंसे लोग चीखते रहे कि कुछ भी करो, हवा के लिए थोड़ी लिफ्ट खोल दो। जल्दी बाहर निकालो। मशक्कत के बाद लिफ्ट का गेट खोलकर उन्हें बाहर निकाला गया। हालांकि, फंसे हुए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है। बताया गया कि बिजली गुल होने के बाद प्लेटिनम प्लाजा में लगा जनरेटर भी चालू नहीं हो सका। लिफ्ट के लिए लगे कर्मचारी भी यह कहते रहे कि लाइट आने के बाद ही लिफ्ट खुल सकेगी। जनरेटर नहीं चालू हो पा रहा। लिफ्ट के ऑपरेटर रहे गायब बताया गया कि जब लिफ्ट खराब हुई उस दौरान ऑपरेटर गायब रहे। कोई कर्मचारी ऐसा नहीं था, जो इमरजेंसी में लिफ्ट को खोल सके। बाहर निकले लोगों ने कर्मचारियों को फटकार लगाई। कर्मचारी बिजली बंद होने का बहाना करते रहे। फंसे हुए लोगों का कहना था कि हर माह 4-5 हजार रुपए मेंटेनेंस के लिए दिए जाते हैं। bhopal lift power failur..///..people-trapped-in-lift-in-bhopal-were-trapped-for-15-minutes-due-to-power-failure-difficulty-in-breathing-320868
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^