पेटीएम के विजय शेखर को शेयर में भुगतान का लाभ बाजार कीमत सुधरने के बाद ही
06-Apr-2022 10:51 PM 4965
नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (AGENCY) पेटीएम के बैनर तले डिजिटल भुगतान एवं ऋण सेवा नोएडा की कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने शेयरधारकों से कहा है कि कंपनी में उनके लिए घोषित स्टॉक ग्रांट का लाभ उन्हें तभी होगा, जबकि कंपनी के शेयरों का मूल्य पुनः इसके प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम (आईपीओ) के मूल्य के ऊपर पहुंच चुका होगा। कंपनी ने बुधवार को वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2022) के वित्तिय परिणाम जारी किए। इसके साथ ही कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री शर्मा ने शेयरधारकों के नाम जारी एक पत्र में लिखा है,' दुनियाभर में उच्च वृद्धि वाले शेयरों के लिए बाजार में भारी उतार-चढ़ाव की परिस्थितियों के बीच हमारा शेयर आईपीओ मूल्य से बहुत नीचे चला गया है। हम आश्वासन देते हैं कि पेटीएम की पूरी टीम कंपनी को एक बड़ी लाभ कमाने वाली कंपनी बनाने तथा शेयरधारकों की संपत्ति को दीर्घकाल तक मूल्यवान बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के अनुरूप मेरे लिए घोषित स्टॉक ग्रांट मुझे तभी प्राप्त होगा जब हमारी कंपनी का मार्केट कैप (शेयरों के बाजार मूल्य के हिसाब कंपनी का मूल्यांकन) मजबूती के साथ आईपीओ के स्तर से ऊपर पहुंच चुका होगा।' श्री शर्मा ने यह भी कहा है कि कंपनी वित्तीय और प्रौद्योगिकी दोनों क्षेत्र से नयी प्रतिभाओं को जोड़कर अपनी टीम का लगातार विस्तार कर रही है। गौरतलब है कि पेटीएम का शेयर पिछले साल आईपीओ में 2,150 रुपये पर जारी किया गया था। कंपनी का शेयर आज बीएसई में 4.75 प्रतिशत सुधरकर 637.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने कहा है कि 31 मार्च 2022 को समाप्त पिछली तिमाही में उसके द्वारा वितरित कुल कर्ज की संख्या बढ़कर 65 लाख हो गयी, जिनका कुल मुल्य 3,553 करोड़ रुपये (47.4 करोड़ डालर) था। कंपनी के अनुसार इससे पहले दिसंबर 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में कुल ऋणों की संख्या 44 लाख थी। पेटीएम प्लेटफॉर्म के जरिए कुल वाणिज्यिक भुगतान पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हल्की वृद्धि के साथ 2.59 लाख करोड़ रुपये (34.5 अरब डालर) के बराबर रहा। कंपनी का दावा है कि चौथी तिमाही में उसके प्लेटफॉर्म पर हर महीने 7.09 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। चौथी तिमाही के दौरान उसने नौ लाख नए बिक्री (पोइंट ऑफ सेल) टर्मिनल जोड़े। कंपनी अभी घाटे में चल रही है लेकिन श्री शर्मा ने कहा है कि अगले वर्ष की सितंबर तिमाही तक कंपनी फायदे में आ जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^