25-Jan-2022 09:17 PM
3784
पटना 25 जनवरी (AGENCY) बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने 73वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आज सभी प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
श्री चौहान ने मंगलवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा कि भारत एक गौरवशाली सम्प्रभुतासम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में सतत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा है कि भारतीय संविधान के माध्यम से राष्ट्र के सभी नागरिकों के लिए सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय तथा विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता सुनिश्चित हुई है, जिसकी बदौलत राष्ट्रीय एकता, अखंडता, शांति और सामाजिक सद्भावना सुदृढ़ हुई है। राज्यपाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों और सेनानियों का भी सादर स्मरण किया है।
राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिहार भाईचारा, प्रेम और पारस्परिक सहयोग के वातावरण में न्याय के साथ विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ता रहेगा।...////...