फास्टैग इकोस्टिस्टम निर्बाध डिजिटल यात्रा के लिए महत्वपूर्ण
25-Jun-2025 10:17 PM 5302
नयी दिल्ली, 25 जून (संवाददाता) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग इकोसिस्टम को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह न केवल टोल संग्रहण के लिए एक उपयोगी व्यवस्था है बल्कि इसमें निर्बाध डिजिटल यात्रा के नये अनुभवों की भी अपार संभावनाएं हैं। श्री गडकरी ने बुधवार को यहां फास्टैग प्रणाली के अभिनव इस्‍तेमाल का पता लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एनएचएआई की सहयोगी इंडियन हाइवेज एंड मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड-आईएचएमसीएल द्वारा यहां फिनटेक कंपनियों के साथ आयोजित एक कार्यशाला को संबोघित करते हुए कहा कि फिनटेक और अन्य हितधारकों के साथ सहयोग के माध्यम से सरकार का लक्ष्य फास्टैग की उपयोगिता को एक ऐसे मजबूत मंच के रूप में विस्तारित करना है जिसमें उपयोगकर्ता की सुविधा बढ़े और परिवहन तथा आवाजाही सेवाओं को सुव्यवस्थित कर सके। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में इस क्षेत्र को अधिक दक्ष बनाने के लिए इस कार्यशाला में आयोजित प्रस्तुतियां और चर्चाएं डिजिटल रूप से सशक्त राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का मार्ग प्रशस्त करेंगी जिसका देश के प्रत्येक यात्री को लाभ होगा। कार्यशाला का उद्देश्य नियामक अनुपालन, शिकायत निवारण, सुरक्षा और फास्टैग के गैर-टोल इस्‍तेमाल जैसे विभिन्न पहलुओं पर फिनटेक क्षेत्र के अग्रणी दिग्‍गजों से जानकारी इकट्ठा करना है ताकि इससे डिजीटल के उपयोग को और ज्यादा प्रभावी बनाया जा सके।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^