फॉक्सकॉन इंडस्ट्री लगने से तीन लाख युवाओं को मिलेगी नौकरियां: केसीआर
23-Nov-2023 07:13 PM 4850
महेश्वरम,23 नवंबर(संवाददाता) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने गुरुवार को माहेश्वरम में आयोजित आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक वह जीवित हैं..तब तक तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष राज्य रहेगा। उन्होंने कहा, “ हिन्दू और मुस्लिम मेरे लिये दो आँखों की तरह हैं। मैं आपसे वादा करता हूं कि जब तक केसीआर जीवित हैं तब तक तेलंगाना धर्मनिरपेक्ष राज्य रहेगा। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान आये दिन झड़पें होती थीं, कर्फ़्यू लगता था। लेकिन हमारी बीआरएस सरकार के 10 वर्षों में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा। तेलंगाना शांत राज्य है। हम हिन्दू और मुस्लिम के त्योहार बराबरी से मनाते हैं। महेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र के पहाड़ी शरीफ क्षेत्र में मुसलमानों के लिये विशेष आईटी पार्क बनाया जा रहा है। फॉक्सकॉन कंपनी हमारे यहां और विस्तार करने की तैयारी कर रही है, पूरा होने पर दो से तीन लाख लोगों को नौकरी मिलेगी। आप सबिता इंद्र रेड्डी को भारी बहुमत से जितायें।” मुख्यमंत्री ने वर्षा की परवाह किये बिना प्रजा आशीर्वाद सभा में आये लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि सबितम्मा की जीत निश्चित है, क्योकि लोग भारी संख्या में आशीर्वाद सभा में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सबितम्मा एक ऐसी शख्स हैं जो हर दिन लोगों के साथ रहती हैं। उन्हें राजनीति और सार्वजनिक जीवन में लंबा अनुभव है। सार्वजनिक सेवा के अलावा उनका कोई दूसरा पेशा नहीं है। साबितम्मा से मिलने वाले लोगों के काम तुरंत हो जायेंगे। सबितम्मा ने एक हजार करोड़ रुपये से हैदराबाद शहर के आसपास के इलाकों में नाला विकास कार्यक्रम चलाया। सबितम्मा की पहल से 100 करोड़ रुपये की लागत से बदांग पेटा, मीर पेटा, जल पल्ली आदि में नहरों और तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया है। हैदराबाद के महेश्वरम, कुथबुल्लापुर, सेरिलिंगमपल्ली, राजेंद्र नगर और पूरे उपनगरीय क्षेत्र में पीने के पानी की बहुत समस्या है। केसीआर ने कहा कि सबितम्मा के निर्देशन में 670 करोड़ रुपये की लागत से शहर के सभी उपनगरों में पेयजल की समस्या का समाधान किया गया। विशेष रूप से बाहरी रिंग रोड के आसपास पाइप लाइन का काम पूरा हो जाये, तो महेश्वरम के साथ-साथ अन्य उपनगरीय क्षेत्रों में मीठे पानी की समस्या हमेशा के लिये हल हो जाएगी। सबितम्मा ने डिग्री कॉलेज और लॉ कॉलेज की स्थापना की। कंदुकुरु में मेडिकल कॉलेज की स्थापना सबिता इंद्रा रेड्डी और रंजीत रेड्डी की जिद के कारण ही संभव हो सका है। मेडिकल कॉलेज से 500 बिस्तरों वाला अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज जुड़ेगा, इससे कंदुकुर एक अच्छा विकास केंद्र बन जाएगा। सबितम्मा ने कैबिनेट बैठक में इस बात पर जोर दिया कि मेट्रो कंदुकुर तक आनी चाहिये। उन्हें महेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र से बहुत प्यार है। केसीआर ने कहा कि हमारी बीआरएस सरकार की विशेष पहल से, तुक्कुगुडा में 52 नये उद्योग आये हैं। जिला समाहरणालय भी पास में ही है। उद्योगों की स्थापना, बुनियादी ढांचे में सुधार, सड़कों और पेयजल कार्यों के विकास के लिए सबितम्मा ने भरपूर प्रयास किया है। सबितम्मा एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करती हैं। मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी महेश्वरम निर्वाचन क्षेत्र और हैदराबाद का बहुत ही विनम्र, सम्मानजनक और व्यवस्थित तरीके से विकास कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरएस सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहले कल्याण कार्य शुरू किये। गरीबों के लिए पेंशन सबसे पहले एक हजार रुपये से शुरू की गई थी। हमने इसे दो हजार किया, चुनाव के बाद हम पेंशन बढ़ाकर पांच हजार करने जा रहे हैं। राज्य में कृषि के स्थिरीकरण के लिये उचित कदम उठाये गये हैं, ताकि किसानों का भला हो। हमारी बीआरएस सरकार ने पहली सिंचाई योजना का बकाया पूरी तरह माफ कर दिया है और इसे स्थायी रूप से रद्द कर दिया है। हम 24 घंटे निर्बाध मुफ्त बिजली प्रदान कर रहे हैं। बीआरएस सरकार किसानों को निवेश सहायता के रूप में नियमित रूप से 'रायतु बंधु' देती है। केसीआर, बीआरएस ने 'रायतु बंधु' को जन्म दिया। किसान की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर परिवार के सदस्यों की सहायता के लिए पांच लाख रुपये की बीमा सुविधा प्रदान की है। किसानों द्वारा उगाये गये अनाज की खरीद उनसे की जाती है और उन्हें पैसा दिया जाता है। हमारी बीआरएस सरकार द्वारा उठाये गये किसान कल्याण योजनाओं के कारण, तेलंगाना के किसानों का चेहरा उज्ज्वल हो रहा है। अगर हम कुछ और वर्षों तक किसान कल्याण योजनायें जारी रखेंगे तो किसानों को कुछ भी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केसीआर ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी कहते हैं कि रायतुबंधु बेकार है, लेकिन केसीआर वही करते हैं जो लोग चाहते हैं। आप महेश्वरम में सबिता रेड्डी को जितायें.. हम 'रायथु बंधु' की राशि 10 हजार से बढ़ाकर सोलह हजार करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि किसानों के लिये तीन घंटे बिजली पर्याप्त है, 24 घंटे बिजली देना इसकी बर्बादी है। यदि केवल तीन घंटे बिजली दी जाये, यदि सभी किसान एक साथ मोटरें चालू कर दें, तो मोटरें और ट्रांसफार्मर पटाखों की तरह फट जायेंगे। उन्होंने कहा,“ हमारी बीआरएस सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिये आवासीय विद्यालय स्थापित किये हैं। आवासीय विद्यालय को जूनियर कॉलेजों में बदल दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में देखा है। पिछली कांग्रेस ने 10 वर्षों में अल्पसंख्यकों के लिए केवल 2000 करोड़ रुपये खर्च किये, तो हमारी बीआरएस सरकार ने 10 वर्षों में 12000 करोड़ रुपये खर्च किये। आप सबिता इंद्र रेड्डी को भारी बहुमत से जितायें।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^