25-Aug-2023 04:21 PM
3083
मुंबई 25 अगस्त (संवाददाता) अमेरिकी फेड रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष की ब्याज दरों को लेकर जारी बैठक से पहले एशियाई बाजारों में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिर गया।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 365.83 अंक अर्थात 0.56 प्रतिशत लुढ़ककर एक सप्ताह बाद 65 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 64,886.51 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 120.90 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,265.80 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.85 प्रतिशत टूटकर 30,717.91 अंक और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत उतरकर 36,055.96 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3763 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2145 में बिकवाली जबकि 1494 में लिवाली हुई वहीं 124 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 40 कंपनियां गिरावट जबकि शेष 11 तेजी पर रही।
बीएसई के 19 समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.89, सीडी 0.66, ऊर्जा 0.39, एफएमसीजी 0.91, वित्तीय सेवाएं 0.41, हेल्थकेयर 0.92, इंडस्ट्रियल्स 0.73, आईटी 0.52, यूटिलिटीज 1.24, ऑटो 0.58, बैंकिंग 0.47, कैपिटल गुड्स 1.29, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.67, धातु 1.12, तेल एवं गैस 0.34, पावर 1.26, रियल्टी 1.27, टेक 0.29 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.98 प्रतिशत लुढ़क गए।
एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 2.05, हांगकांग का हैंगसेंग 1.40 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.59 प्रतिशत गिर गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.38 और जर्मनी के डैक्स में 0.36 प्रतिशत की तेजी रही।...////...