फेडरल बैंक को चौथी तिमाही में 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 902.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
05-May-2023 07:23 PM 8388
नयी दिल्ली/मुंबई , 05 मई (संवाददाता) निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 902.61 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो एक साल पहले की इसी अवधि के 540.54 रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 67 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्शाता है। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक श्याम श्रीनिवासन ने शुक्रवार को पिछले वित्त वर्ष और उसकी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए बताया कि पिछले पूरे वित्त वर्ष का बैंक का शुद्ध लाभ 3010.59 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1889.82 करोड़ रुपये की तुलना में 59.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में परिचालन लाभ 67 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1334.58 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष का परिचालन लाभ करीब 28 प्रतिशत बढ़ 4794.40 करोड़ रुपये रहा। बैंक की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष की शुद्ध ब्याज आय क्रमश: 1909.29 करोड़ रुपये और 7232.16 करोड़ रुपये रही। चौथी तिमाही की शुद्ध ब्याज आय में सालाना आधार पर 25.18 प्रतिशत और वार्षिक शुद्ध आय में 21.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘903 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ तथा 17.48 प्रतिशत के अब तक के सबसे ऊंचे शेयर पूंजी पर प्रतिफल (आरओई) के साथ बैंकिंग क्षेत्र में हम सबसे अच्छा व्यावयायिक प्रदर्शन करने वालों में हैं।’ फेडरल बैंक का कुल कारोबार 31 मार्च 2022 के 3,26,628.92 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च 2023 को 3,87,832.93 करोड़ रुपये हो गया था। यह कारोबार में 18.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। श्रीनिवासन ने संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा कि 16 से 18 माह में बैंक का करोबार पांच लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा, ‘स्थितियां और अनुकूल रही तो यह लक्ष्य और जल्द प्राप्त हो सकता है।’ बैंक का सकल ऋण करोबार 31 मार्च 2022 के 1,47,639.45 करोड़ रुपये की तुलना में 20.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज के साथ 31 मार्च 2023 को 1,77,376.53 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। बैंक का कृषि कर्ज कारोबार 21.46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 31 मार्च 2023 को 23,355.00 करोड़ हो गया। इस दौरान कार्पोरेट कर्ज कारोबार 23.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 64311.34 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बैंक में जमा राशि 31 मार्च 2023 को सालाना आधार पर 17.44 प्रतिशत बढ़कर 2,13,386.04 करोड़ रुपये हो गई, जो 31 मार्च 2022 को 1,81,700.59 करोड़ रुपये थी। बैंक के निदेशक मंडल ने आज अपनी बैठक में 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए प्रति दो रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 50 प्रतिशत की दर से लाभांश की सिफारिश की है। बैंक ने कहा है कि वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद लाभांश का भुगतान किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^