फिलीपींस में भूकंप से मरने वालों की संख्या सात हुई
18-Nov-2023 04:44 PM 6465
मनीला 18 नवंबर (संवाददाता) फिलीपींस में मिंडानाओ द्वीप के कई इलाकों में शुक्रवार को आए 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप में मरने वालों की संख्या सात हो गई है। फिलीपीन अखबार इन्क्वायरर ने देश के नागरिक सुरक्षा कार्यालय (ओसीडी) के हवाले से शनिवार को यह खबर दी। दक्षिणी फिलीपींस में कल शक्तिशाली भूकंप आया। अधिकारियों ने शुरू में 7.2 की तीव्रता की सूचना दी थी, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बाद में भूकंप की तीव्रता को घटाकर 6.8 कर दिया और संभावित झटकों की चेतावनी दी। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने तीव्रता को और घटाकर 6.7 कर दिया। भूकंप के कारण कई कस्बों में बिजली गुल हो गई और कई स्कूल भवन और घर क्षतिग्रस्त हो गए। मीडिया ने बताया कि जनरल सैंटोस सिटी में एक कंक्रीट की दीवार से कुचलकर एक जोड़े की मौत हो गई, जिससे शुरुआत में मरने वालों की संख्या दो हो गई। फिलीपीन के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने बाद में कल कहा कि उन्होंने सरकारी एजेंसियों को मिंडानाओ में भूकंप पीड़ितों को तत्काल राहत प्रदान करने का निर्देश दिया है। फिलीपींस भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर के नाम से जाना जाता है और यहां अक्सर शक्तिशाली भूकंप आते रहते हैं। द्वीपसमूह फिलीपीन सागर प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच की सीमा पर स्थित है, जो टकराते हैं व क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि को बढ़ाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^