08-Jan-2022 07:52 PM
8504
मनीला 08 जनवरी (वार्ता/शिन्हुआ) फिलीपींस में शनिवार को कोरोना वायरस के 26, 458 नए मामले दर्ज किये गये हैं, जो संक्रमण के दैनिक मामलों के हिसाब से एक रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही यहां इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 29, 36,875 हो गयी है। इससे पहले यहां 11 सितंबर 2021 को 26,303 संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गये थे।
विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इस संक्रमण का सामुदायिक संचार हो रहा है।
इस दौरान यहां इस महामारी से 265 मरीजों की मौत हुयी। इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,135 हो गया है। विशेषज्ञों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस संक्रमण बढ़ोतरी जारी रहने की चेतावनी जारी की है।
ओक्टा अनुंसधान रिसर्च समूह के आणविक जीववैज्ञानिक निकनोर ऑस्ट्रिकाओं ने कहा, “यह संक्रमण अगले कुछ सप्ताह में भयावह स्थिति में होगा।”
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मद्देनजर फिलीपींस में तीन जनवरी से 15 जनवरी तक के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की गयी है। यहां रविवार से कोविड-19 की रोकथाम को लेकर रविवार को और पाबंदिया लागू हो जाएंगी।...////...