27-Jul-2023 06:11 PM
4352
मनीला, 27 जुलाई (संवाददाता) फिलीपींस की राजधानी मनीला के पूर्व में रिजाल प्रांत की एक झील में गुरुवार को एक नौका पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई।
फिलीपीन तटरक्षक (पीसीजी) और पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
पीसीजी के प्रवक्ता रियर एडमिरल अरमांडो बालिलो ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में बताया कि स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब एक बजे हुई दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना बिननगोनन शहर से लगभग 45 मीटर दूर हुई।
प्रारंभ में पीसीजी ने कहा कि दुर्घटना से 30 की मृत्यु हो गई। बाद में श्री बालिलो ने आंकड़े को सही किया।
पीसीजी ने कहा कि नाव बिननगोनन शहर से फिलीपींस की सबसे बड़ी झील लगुना डे बे में तालीम द्वीप की ओर जा रही थी जब यह दुर्घटना हुई।
पीसीजी ने कहा कि तेज हवाओं ने मोटरबोट को टक्कर मार दी जिससे नाव पर सवार लोगों में दहशत फैल गई। पीसीजी ने कहा,“वे नाव के दूसरी ओर चले गए, जिससे वह पलट गई।”
रिजल प्रांतीय पुलिस ने पुष्टि की कि 21 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि 40 अन्य दुर्घटना में बच गए।
पीसीजी ने बचावकर्मियों की ओर से शव को पानी से निकालते हुए एक वीडियो पोस्ट किया।...////...