कोलकाता, 21 दिसंबर (संवाददाता) स्टार जलसा पर ब्लॉकबस्टर बंगाली फिल्म 'अर्धांगिनी' वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के साथ 24 दिसंबर को दर्शकों को लुभाने वाली हैlफिल्म में अभिनेत्री चूर्णी गांगुली, जया अहसन और अभिनेता कौशिक सेन हैं और इसका निर्देशन कौशिक गांगुली ने किया है।बेहद प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्री चूर्णी गांगुली ने सुमन की पूर्व पत्नी सुभ्रा का किरदार निभाया है। जया अहसन ने मेघना की भूमिका निभाई है, जबकि कौशिक सेन ने सुमन का किरदार निभाया है।...////...