मुंबई, 18 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन से उनका लुक रिलीज हो गया है।आलिया भट्ट फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में आलिया नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी।हार्ट ऑफ स्टोन का निर्देशन टॉम हार्पर ने किया है।हार्ट ऑफ स्टोन में जेमी डोर्नन, आलिया भट्ट और गैल गैडोट की अहम भूमिका है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने इस फिल्म से आलिया की एक नई तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, आलिया भट्ट हमारे दिलों और दिल को हैक करने आ रही हैं। 11 अगस्त को हार्ट ऑफ स्टोन केवल नेटफ्लिक्स पर।...////...