फिल्म हम नहीं सुधरेंगे का फर्स्ट लुक रिलीज
26-Sep-2023 03:46 PM 2301
मुंबई, 26 सितंबर (संवाददाता) भोजपुरी फिल्म हम नहीं सुधरेंगे का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है।भोजपुरी फिल्म हम नहीं सुधरेंगे के फ़र्स्ट लुक पोस्टर के मध्य में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री चांदनी सिंह खड़ी है और उनके दोनों तरफ 11 सर लगे हुए हैं, जिनमें कलाकारों की अलग-अलग की मुद्राए हैं।इनमे संजय पांडे, मनोज सिंह टाइगर,प्रकाश जैश,संजय वर्मा,केके गोस्वामी सन्तोष श्रीवास्तव,आनंद मोहन, लोटा तिवारी , सीपी भट्ट , महेश आचार्या, और बिजेंद्र वीआईपी जैसे कॉमेडियन दिखाई दे रहे हैं और उनके बीच मे चाँदनी सिंह हैं। निर्देशक सुनील मांझी ने बताया कि इस फ़िल्म को बनाने के पीछे कारण है कि यह कहानी एकबार में ही पसंद आ गई थी और इसको लेकर हम यह मानने लगे थे कि जितना जल्द हो सके बस इसको बना डालते हैं, बस यही कारण है कि सबने अपने हिस्से का कैरेक्टर बेहद ही तन्मयता और संजीदगी से निभाने जा रहे है और फ़िल्म बहुत ही बेहतरीन बनकर सामने आने वाली है ।रूंगटा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म 'हम नहीं सुधरेंगे' के निर्माता आनंद कुमार रूंगटा हैं और इसके निर्देशक सुनील मांझी हैं। इस फ़िल्म का संगीत ओम झा ने दिया है । लेखक मिंकू बाबा ,सिनेमेटोग्राफी सरफराज खान ने किया है, वहीं बैकग्राउंड स्कोर असलम सुरती ने दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^