फिल्म जाट का नया टीजर रिलीज
12-Mar-2025 12:27 PM 7947
मुंबई, 12 मार्च (संवाददाता) बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट का नया टीजर रिलीज हो गया है।फिल्म 'जाट' के निर्माताओं ने इस फिल्म का नया टीज़र रिलीज किया है, जिसमें सनी देओल धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया।सनी देओल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर टीज़र वीडियो शेयर किया। एक्शन के बीच वह चिल्लाकर कहते हैं ,मैं जाट हूं। टीज़र शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट' के वर्चस्व के लिए 30 दिन बाकी हैं। इस बैसाखी पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पूर्व सोमवार को रणदीप हुड्डा ने फिल्म जाट से अपने खतरनाक किरदार ‘रणतुंगा' की झलक दिखाई थी।गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है।थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^