08-May-2024 08:30 PM
3838
मुंबई, 08 मई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 में काम करती नजर आयेंगी।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की शूटिंग शुरू हो गई है। अब इस फिल्म में हुमा कुरैशी की भी एंट्री हो गई है। हुमा कुरैशी ने खुद सोशल मीडिया पर जॉली एलएलबी 3 में शामिल होने की अपडेट दी है।
हुमा कुरैशी ने जॉली एलएलबी 2 में पुष्पा पांडे नाम का किरदार अदा किया था। फिल्म की तीसरे पार्ट में भी वो इसी रोल के साथ वापसी कर रही हैं। हुमा कुरैशी ने फिल्म के सेट अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो को शेयर करते हुए हुमा कुरैशी ने जानकारी दी कि वो जॉली एलएलबी 3 का हिस्सा हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, जॉली एलएलबी 3 में पुष्पा पांडे वापस लौट आई है और पिंक कलर में खूबसूरत लग रही है, जिसे अक्षय कुमार ने क्लिक की है...
उल्लेखनीय है कि जॉली एलएलबी वर्ष 2013 में प्रदर्शित हुयी थी। इस फिल्म में अरशद वारसी ने मुख्य किरदार निभाया था। वहीं, वर्ष 2017 में प्रदर्शित जॉली एलएलबी 2 में अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी। अब जॉली एलएलबी 3 में अरशद और अक्षय दोनों नजर आयेंगे।...////...