मुंबई, 13 फरवरी (संवाददाता) किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज का दूसरा गाना 'सजनी' रिलीज हो गया है।'लापता लेडीज' का दूसरा गाना 'सजनी' रिलीज कर दिया गया है। 'लापता लेडीज' के इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। वहीं, राम संपत ने इसे कंपोज्ड किया है और दिव्यनिधि शर्मा ने गाने के बोल लिखे हैं।यह एक मेलोडी सॉन्ग है। इसके गाने के शब्दों के साथ, यह गाना 'प्यार' की मीनिंग को बहुत ही अच्छे तरीके से बयां करते हुए नजर आता है।‘लापता लेडीज’ कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। फिल्म लापता लेडीज में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। जियो स्टूडियोज प्रस्तुत, 'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।...////...