24-May-2024 07:22 PM
3040
मुंबई, 24 मई (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू और अभिनेत्री संयोगिता यादव की फिल्म फिदा का गाना 'लगावा तू तेल नवरत्न' रिलीज हो गया है।गाना लगावा तू तेल नवरत्न, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने में दिखाया गया है कि घर में लल्ला का जन्म हुआ है, जिसके उपलक्ष्य में सब लोग खुशी मना रहे हैं और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस गाने के गीतकार दुर्गेश भट्ट हैं, जिनके लिखे गीतों को शुभम तिवारी ने अपने संगीत से सजाया है। इस गाने के कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं। इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर जनक शाह जबकि निर्देशक दिनकर कपूर (केडी) हैं। इस फ़िल्म का राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। प्रदीप पांडेय चिंटू के चुनौतीपूर्ण अभिनय से सजी भोजपुरी फ़िल्म फिदा में सम्पूर्ण पारिवारिक वातावरण दिखाया गया है। समाज और देश के प्रति एक नायक का क्या फर्ज है वह दर्शाया गया है।...////...