फ्रांस: वीडियो पत्रकार मरणोपरांत सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित
16-Jul-2023 05:41 PM 4688
पेरिस,16 जुलाई (संवाददाता) रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के दौरान बखमुट के पास एक रॉकेट हमले में मारे गये पत्रकार अरमान सोल्डिन (32) को मरणोपरान्त ‘लीजन ऑफ ऑनर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉं ने एजेंस फ्रांस-प्रेसे (एएफपी) समाचार एजेंसी को भेजे गए एक पत्र में सोल्डिन की ‘बहादुरी’ की सराहना की। पत्रकारों की सुरक्षा समिति के अनुसार, सोल्डिन रूस के आक्रमण के बाद से यूक्रेन में मारे गए कम से कम 17 पत्रकारों में से एक है। राष्ट्रपति के गुरुवार को आदेश से उन्हें यह सम्मान दिया गया - पूरे फ्रांसीसी समाज से इस पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 358 नागरिकों में सोल्डिन एक है। एनेसी शहर के एक खेल के मैदान में चाकू से हमला करने वाले का पीछा करने के लिए ‘बैकपैक हीरो’ कहे जाने वाले हेनरी डी'एन्सेल्मे को दो अन्य हस्तक्षेप करने वाले लोगों के साथ सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने अपने वीडियो पत्रकार की ‘चरित्र की ताकत, उनकी यात्रा और उनकी ड्राइव’ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “अरमान सोल्डिन ने आपके संपादकीय कर्मचारियों के जुनून को मूर्त रूप दिया - सच बताने, कहानियां बताने और साक्ष्य इकट्ठा करने का जुनून। यह एक उद्देश्य के लिए जुनून था: सूचना देने का कर्तव्य।” गौरतलब है कि बखमुट के ठीक पश्चिम में चासिव यार के पास नौ मई को रॉकेट हमले की चपेट में आने से सोल्डिन की उस समय मौत हो गई जब यूक्रेनी सैनिकों के एक समूह के साथ पत्रकारों की एक टीम पर हमला हुआ। एएफपी टीम के बाकी सदस्य सुरक्षित बच गये थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^