'फ्रीडम एट मिडनाइट' का ट्रेलर रिलीज
09-Nov-2024 05:38 PM 1304
मुंबई, 09 नवंबर (संवाददाता) निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।वेबसीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' भारत की स्वतंत्रता के अंतिम क्षणों में क्या हुआ था, इसकी एक झलक दिखाता है। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में सिद्धांत गुप्ता देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के किरदार में नजर आएंगे। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ के ट्रेलर की शुरुआत ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा भारत की स्वतंत्रता की घोषणा से होती है। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और पाकिस्तान के पूर्व गर्वनर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना जैसी शख्सियतें कैसे भविष्य को लेकर उधेड़बुन में उलझी रहती हैं, इसे दिखाने की कोशिश की गई है।इसके बाद इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जिन्ना की ओर से एक अलग देश पाकिस्तान के निर्माण की मांग उठती है, तो दूसरी तरफ ब्रिटिश अधिकारी भारत को आजाद करने और भारत-पाकिस्तान को बांटने की रणनीति बना रहे हैं।स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है, जबकि इसकी कहानी को अभिनंदन गुप्ता, अद्वितीय करेंग दास, गुंडीप कौर, दिव्य निधि शर्मा, रेवंत साराभाई और एथन टेलर सहित एक टैलेंटेड टीम ने लिखी है। यह वेबसीरीज सीरीज लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियर की इसी नाम की किताब पर आधारित है।इस वेबसीरीज में सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा, राजेंद्र चावला, आरिफ जकारिया, इरा दुबे, मलिष्का मेंडोंसा, राजेश कुमार, केसी शंकर, ल्यूक मैकगिबनी, कॉर्डेलिया बुगेजा, एलिस्टेयर फिनले, एंड्रयू कुलम, रिचर्ड टेवरसन समेत कई कलाकार नजर आयेंगे। ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ 15 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^