फ्रेंच ओपन की पहली महिला निदेशक बनीं मौरेस्मो
09-Dec-2021 08:00 PM 7965
पैरिस, 09 दिसंबर (AGENCY) फ्रांस की पूर्व टेनिस खिलाड़ी एमेली मौरेस्मो को गुरुवार को प्रमुख टेनिस टूर्नामेंट रौलां-गैरो यानी फ्रेंच ओपन का निदेशक नियुक्त किया गया है। वह टूर्नामेंट की पहली महिला निदेशक बनीं हैं। रोलैंड-गैरोस ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, “ मौरेस्मो रौलां-गैरो टूर्नामेंट का नेतृत्व करने वाली पहली महिला हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^