04-Aug-2023 08:39 PM
6506
नयी दिल्ली 04 अगस्त (संवाददाता) इंडियन स्टेनलेस स्टील डेवलपमेंट एसोसिएशन (आईएसएसडीए) ने कहा है कि मार्च 2023 में समाप्त वित्त वर्ष में भारत में स्टेनलेस स्टील की खपत लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 40 लाख टन तक पहुंच गई जबकि स्तर पर इसके उत्पादन में कमी आ रही है।
एसोसियेशन के अनुसार वास्तुकला, भवन और निर्माण (एबीसी), रेलवे और उद्योगों जैसे क्षेत्रों में बढ़ती मांग के कारण भारत में स्टेनलेस स्टील की प्रति व्यक्ति खपत 2.5 किलोग्राम से बढ़कर 2.8 किलोग्राम हो गई है। ये आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब वैश्विक स्तर पर स्टेनलेस स्टील का उत्पादन 2021 में 5.82 करोड़ टन से 5.2 प्रतिशत गिरकर 2022 में 5.52 करोड़ टन पर आ गया।
ग्रेटर नोएडा में चल रहे तीन दिवसीय इंडिया स्टेनलेस स्टील एक्सपो दूसरे दिन आज विभिन्न विषयों पर आयोजित सत्र के दौरान यह जानकारी दी गयी।
परिचर्चा की शुरूआत करते हुये जिंदल स्टेनलेस के विक्रय विकास के उप महाप्रबंधक मनोज भूटानी ने वर्तमान बुनियादी ढांचे से जुड़ी चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्टेनलेस स्टील को एक बेहतर समाधान के रूप में पेश किया।
बिहार के पुल के गिरने की घटना का उल्लेख करते हुये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के महाप्रबंधक (तकनीकी) पंकज विशाल ने कहा, “स्टेनलेस स्टील काफी उपयोगी है क्योंकि इसमें शून्य रखरखाव के साथ स्थिरता की संपत्ति है। स्टेनलेस स्टील की लंबी उम्र इसके लागत कारक को संतुलित कर सकती है और यह पुलों के निर्माण के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आने वाले वर्षों में स्टेनलेस स्टील का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।...////...