छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के डीजीपी का बदला चेहरा
12-Nov-2021 11:10 AM 5680
रायपुर | छत्‍तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने आइपीएस अशोक जुनेजा को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक बनाया है। जुनेजा 1989 बैच के आइपीएस हैं। वरिष्ठता क्रम में राज्य कैडर के पांच अफसर उनके ऊपर हैंं। इनमें से दो अफसर स्वागत दास और रवि सिन्हा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। बाकी तीन अफसर राज्य में ही हैं। इसके बावजूद सरकार ने जुनेजा पर भरोसा जताया है। राज्य कैडर में जुनेजा से वरिष्ठ आइपीएस 1987 बैच के स्वागत दास और 1988 बैच के संजय पिल्ले, आरके विज, मुकेश गुप्ता, रवि सिन्हा हैं। इसमें मुकेश गुप्ता को सरकार ने निलंबित कर रखा है। आरके विज इस साल दिसंबर में रिटायर होने वाले हैं। वहीं, संजय पिल्ले का कार्यकाल जुलाई 2023 तक बचा है, लेकिन सरकार ने पहले ही उन्हें पीएचक्यू के बाहर कर रखा है। पिल्ले जेल विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पीएचक्यू में ही रहेंगे विज आला अफसरों के अनुसार जूनियर अफसर को जब भी मुख्य सचिव या डीजीपी जैसा महत्वपूर्ण पद दिया जाता है तो उनसे वरिष्ठ अफसरों की मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय के बाहर पदस्थापना कर दी जाती है। पीएचक्यू में बैठे स्पेशल डीजी विज जुनेजा से वरिष्ठ हैं, लेकिन वे अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विज को सरकार पीएचक्यू से बाहर नहीं करेगी। विधानसभा चुनाव से पहले बदल जाएगा पुलिस का चेहरा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस के डीजीपी का चेहरा बदल जाएगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जुनेजा जून 2023 तक पद में रहेंगे। जबकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव नवंबर 2023 में होगा। ऐसे में चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति होगी। दो साल से पहले नहीं हटाए जा सकते डीजीपी सर्विस रूल और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी डीजीपी को दो वर्ष से पहले नहीं हटाया जा सकता। हालांकि राज्य के पुलिस अधिनियम में इस बात का प्रविधान है कि सरकार जब चहे डीजीपी बदल सकती है। Police DGP..///..police-dgps-revenge-face-before-chhattisgarh-assembly-elections-327722
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^