पोनमुडी, सिगमणि ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ के बाद घर लौटे
19-Jul-2023 09:47 AM 7359
चेन्नई, 18 जुलाई (संवाददाता) तमिलनाडु में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार रात को लगभग 13 साल पहले दर्ज धनशोधन मामले में दूसरे दौर की पूछताछ के बाद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के. पोनमुडी , उनके बेटे और लोकसभा सांसद गौतम सिगमणि को घर जाने की अनुमति दी गयी। ईडी के मुताबिक, पूछताछ कल उनसे जुड़े सात स्थानों पर हुई छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों और सबूतों से संबंधित थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर आज कुछ जगहों पर तलाशी भी ली गई। इससे पहले, ईडी ने एक ट्वीट में कहा था कि उसने 17 जुलाई 2023 को श्री पोनमुडी और उनके बेटे से जुड़े सात स्थानों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत तलाशी अभियान चलाया है। ईडी ने कहा, 'तलाशी के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, 81.7 लाख रुपये की नकदी, लगभग 13 लाख रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा (ब्रिटिश पाउंड) जब्त की गई और 41.9 करोड़ रुपये की सावधि जमा को जब्त कर लिया गया है।' सत्तारूढ़ द्रमुक के वकील सरवनन ने कहा कि ईडी के अनुसार पिता-पुत्र की जोड़ी के खिलाफ पूछताछ पूरी हो चुकी है और उन्हें नए समन जारी होने की स्थिति में आगे की पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों के सामने पेश होने की आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने कहा कि श्री पोनमुडी और उनके बेटे से पिछले दो दिनों में लगभग 13 घंटे , सोमवार को सात घंटे और मंगलवार को शाम 4.00 बजे से रात 10.00 बजे तक छह घंटे तक पूछताछ की गई। जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। श्री पोनमुडी और उनके बेटे श्री सिगमणि को कल 13 घंटे की लंबी छापेमारी के बाद रात साढ़े आठ बजे पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय ले जाया गया और उन्हें आज सुबह लगभग 3.30 बजे घर लौटने की अनुमति दी गई और आज शाम ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया। समन की पालना में, पिता पुत्र ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए और उनसे लगभग छह घंटे तक अलग-अलग पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें आज रात लगभग 22.15 बजे घर जाने की अनुमति दी गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^