पूनियां आमेर शहर की टूटी सड़कों को बनवाने के लिए नंगे पांव चलकर किया पैदल मार्च
09-Nov-2022 07:54 PM 6873
जयपुर, 09 नवंबर (संवाददाता) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आमेर शहर की टूटी सड़कों, पेयजल आपूर्ति, मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं से संबंधित, सफाई एवं रोडलाइटस एवं फेज वायर संबंधित मांगों को लेकर आज नंगे पांव पैदल मार्च किया। आमेर विधायक डॉ. पूनियां ने इस मांग को लेकर स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नंगे पांव पैदल मार्च किया। वह कुण्डा तिराहे से आमेर तहसील तक लगभग तीन किलोमीटर जनता के साथ पैदल चलकर आमेर तहसील पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर टूटी सड़कों को बनाने और पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न मांगें पूरी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर यह मांगें पूरी नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आमेर शहर की प्रमुख सड़क जो तहसील कार्यालय से कुण्डा तक लगभग तीन किलोमीटर की है, वर्तमान में क्षतिग्रस्त एवं जर्जर है। यहीं पर हैरिटेज साइट भी है, जिसके कारण देशी-विदेशी पर्यटकों का इस सड़क पर निरंतर आवागमन बना रहता है और स्थानीय लोगों को भी बड़ी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि निगम एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को पत्र एवं दूरभाष द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार वार्ता कर अवगत कराया गया लेकिन सड़क जर्जर हालात में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा 2021-22 में नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र की सड़कें तहसील ऑफिस से कुण्डा मोड़ तक बनवाने की घोषणा की थी, लेकिन वह घोषणा करने के बाद भी इस सड़क को बनाने के प्रति उदासाीन हैं और मुख्यमंत्री आमेर के विकास कार्यों को लेकर निरंतर भेदभाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा" मुख्य सड़क होने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा इस सड़क के निर्माण की मुझसे निरंतर मांग की जा रही है, इस सड़क का अविलंब निर्माण कराया जाए, इस संबंध में मेरे द्वारा विधानसभा के सप्तम सत्र में विशेष उल्लेख प्रस्ताव भी रखा गया।" उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन को चार साल होने जा रहे हैं, लेकिन सरकार ना तो पानी दे रही है, ना सड़कें बना रही है और पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति सबके सामने है, विधायक कोष से आमेर शहर में कैमरे लगवाने के लिए पैसे दिए गए लेकिन वह कैेमरे भी अभी तक नहीं लगाए हैं। डा पूनियां ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी यदि हमें यह भरोसा देते हैं कि इतने समय में हम सड़क को ठीक कर देंगे, नहीं तो यह तो फिल्म का ट्रेलर है और अगली जो फिल्म होगी वह कांग्रेस सरकार को बदलने वाली होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^