30-Jul-2022 10:49 PM
1911
जयपुर 30 जुलाई (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां कल से चार दिन तक अजमेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के प्रवास पर रहेंगे।
डॉ. पूनियां 31 जुलाई को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। इसके बाद जयपुर से प्रस्थान कर पुष्कर में शाम चार बजे सोशल मीडिया भाजपा प्रदेश कार्यशाला को संबोधित करेंगे। पुष्कर से प्रस्थान कर खींवसर में रात आठ बजे कार्यकर्ता बैठक लेंगे।
वह एक अगस्त को खींवसर से प्रस्थान कर जोधपुर जिले के लोहावट में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। फलोदी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। फलौदी के होपारडी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।
डा पूनियां दो अगस्त को सुबह तनोट, जैसलमेर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे और बाड़मेर में जिला बैठक को संबोधित करेंगे। वह तीन अगस्त को बाड़मेर में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, फिर बालोतरा में रणुजा धाम में जिला बैठक को संबोधित करेंगे तथा शाम को जोधपुर पहुंचकर पाल बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे और जोधपुर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।...////...