पूर्व छात्र अपने संस्थानों को दें ‘गुरू दक्षिणा‘: खट्टर
09-Apr-2022 06:50 PM 2442
रोहतक 09 अप्रैल (AGENCY) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि पूर्व छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थानों को ‘गुरू दक्षिणा‘ के रूप में योगदान देना चाहिए क्योंकि उनके योगदान से वह संस्थान बेहतर विकास कर सकता है। मुख्यमंत्री यहां महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के ‘एलुमनी मीट’ में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सभी पूर्व छात्रों की जिम्मेवारी है कि संस्थान में पढ़ने वाले अपने छोटे भाइयों, बहनों की मदद करें चाहे वह मार्गदर्शन देने की हो, उनकी फीस भरने की हो या दूसरे किसी तरीके की हो। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में गुरूकुल परंपरा के तहत जब शिक्षा नि:शुल्क होती थी तो गुरुकुल से शिक्षित होने के बाद छात्र साल में एक बार गुरू दक्षिणा देते थे। उन्होंने कुलपति से कहा कि वह उनकी तरफ से सभी पूर्व छात्रों को पत्र लिखकर अपील करें कि विश्वविद्यालय के विकास में योगदान सुनिश्चित करें। श्री खट्टर ने बताया कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र के लिए इस बार बजट बीस हजार करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हर बीस किलोमीटर के घेरे में एक कॉलेज और हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण करना है और इस साल चार नये मेेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^