11-Nov-2023 03:14 PM
2798
जकार्ता, 11 नवंबर (संवाददाता) इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में शनिवार को 6.2 तीव्रता का एक और जोरदार झटका आया लेकिन इससे सुनामी नहीं आई।
देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी ने कहा कि स्थानीय समय के अनुसार 03:45 पर आये 6.2 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र समुद्र तल पर था।
एजेंसी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मालुकु तेंगारा बारात (तनिंबर द्वीप) जिले से 249 किमी उत्तर पश्चिम में 10 किमी की गहराई पर था।
एजेंसी ने कहा कि 5.3 और 5.2 की तीव्रता वाले तीन और मध्यम झटके भी दर्ज किए गए तथा आधी रात के बाद से कमजोर ताकत वाले कई अन्य झटके भी आए हैं।
एजेंसी के अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की क्योंकि भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी।
बुधवार को मालुकु प्रांत में 7.1 तीव्रता का एक शक्तिशाली मुख्य झटका आया, फिर भी इससे बड़ी लहरें नहीं उठीं या कोई क्षति या हताहत नहीं हुआ।
पेसिफिक रिंग ऑफ फायर कहे जाने वाले संवेदनशील भूकंप प्रभावित क्षेत्र पर स्थित होने के कारण, इंडोनेशिया, एक द्वीपसमूह राष्ट्र, अक्सर भूकंप से त्रस्त होता रहा है।...////...