26-Sep-2023 04:11 PM
5209
सिलीगुड़ी 26 सितंबर (संवाददाता) भारतीय रेलवे की प्रमुख ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ को उत्तर बंगाल, असम तथा देश के पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य हिस्सों में रेल उपयोगकर्ताओं की ओर से ट्रेनों को काफी संरक्षण और समर्थन मिल रहा है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“वंदे भारत ट्रेनों ने अपने उद्घाटन के बाद से शुरुआती स्टेशन के साथ-साथ रास्ते के स्टेशनों पर असाधारण यात्रियों के चढ़ने के दर दर्ज की है।”
स्वदेश निर्मित सेमी-सुपर स्पीड ट्रेनों के संचालन से असम और देश के अन्य पूर्वोत्तर हिस्सों के लोगों को रेल से यात्रा करते समय गति और आराम का अनुभव हो रहा है। पूर्वोत्तर में पहली वंदे भारत का उद्घाटन गत 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था और ट्रेन ने अपने उद्घाटन के बाद से शुरुआती स्टेशन के साथ-साथ रास्ते के स्टेशनों पर असाधारण यात्री भार दर दर्ज की है।
ट्रेन संख्या 22227/22228 (न्यू जलपाईगुड़ी - गुवाहाटी - न्यू जलपाईगुड़ी) न्यू जलपाईगुड़ी को पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ने दोनों दिशाओं के यात्रियों के औसत यात्रा समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर दिया है।
श्री डे ने कहा,“न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार और न्यू बोंगाईगांव के आसपास के लोगों के विभिन्न वर्गों के अलावा व्यापारियों तथा व्यवसायियों को भी इस ट्रेन का फायदा मिल रहा है। साथ ही यह सेवा अपनी शुरुआत के बाद से अच्छा संरक्षण दर्ज कर रही है।”
उन्होंने कहा कि ट्रेन नं. 22227 (न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी) वंदे भारत एक्सप्रेस ने 96.93 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है और ट्रेन नं. 22228 (गुवाहाटी - न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत एक्सप्रेस ने अपनी स्थापना के बाद से गत 13 सितंबर तक 93 प्रतिशत की औसत ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।...////...