02-Aug-2023 08:50 PM
6906
नयी दिल्ली, 02 अगस्त (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक नेताओं को डराने-धमकाने और अपने हित साधने के लिए अन्य पार्टियों को बरगलाने का आरोप लगाया।
श्री चड्ढा ने आरोप लगाया कि दिल्ली अध्यादेश विधेयक का उद्देश्य शक्तियों को केंद्रीकृत करना और राज्य सरकारों की स्वायत्तता को कमजोर करना है, जिससे देश के संघीय ढांचे के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि इस तरह के विधेयक का समर्थन करने के लिए युवाजना श्रमिका रैतु कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) और बीजू जनता दल (बीजद) की अपनी मजबूरियां हो सकती हैं, लेकिन उनका मानना है कि यह लोकतांत्रिक सिद्धांतों का उल्लंघन है।
श्री चड्ढा ने जोर देकर कहा कि 25 साल तक दिल्ली में चुनाव जीतने में नाकाम भाजपा की हताशा विभिन्न अध्यादेशों, विधेयकों और अधिसूचनाओं के माध्यम से राज्य सरकार की शक्तियों को कम करने के उनके प्रयासों में स्पष्ट थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की असली ताकत दिल्ली के लोगों से मिले प्यार और आशीर्वाद में निहित है।
उन्होंने इस बिल की आलोचना करते हुए इसे ‘देश-विरोधी’ बताया और राज्यसभा में विधेयक के खिलाफ लड़ने के लिए आप और यूनाइटेड ‘इंडिया’ ब्लॉक का दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
उन्होंने मणिपुर पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य में 90 दिनों से अधिक समय से जारी अशांति पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस कठिन समय के दौरान मणिपुर में केंद्र सरकार की कार्रवाई की कमी पर कटाक्ष किया।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने बताया कि स्थिति को प्रत्यक्ष रूप से समझने के लिए इंडिया ब्लॉक के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर का दौरा किया था और उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात की थी।
श्री चड्डा ने हाल में हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर भी चिंता व्यक्त की।...////...