28-Jun-2025 01:14 PM
5734
मुंबई, 28 जून (संवाददाता) प्राइम वीडियो ने आज द फैमिली मैन के नए सीज़न का टीज़र रिलीज़ कर दिया है।
राज और डीके की जोड़ी ने द फैमिली मैन 3 को अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत बनाया है और एक बार फिर मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी के रोल में नज़र आने वाले हैं, जो एक तरफ देश के लिए एक अंडरकवर जासूस की जिम्मेदारियां निभाते हैं और दूसरी तरफ एक मिडिल क्लास फैमिली में पिता और पति के रोल में तालमेल बैठाते हैं।
द फैमिली मैन के इस नए सीज़न को राज, डीके और सुमन कुमार ने मिलकर लिखा है, जबकि डायलॉग्स सुमित अरोड़ा ने दिए हैं। सीरीज़ का निर्देशन राज और डीके कर रहे हैं, और इस बार उनके साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ भी निर्देशन में जुड़े हैं। इस साल आने वाला सीज़न 3 और भी बड़ा होने वाला है, क्योंकि श्रीकांत तिवारी का सामना इस बार दो नए खतरनाक दुश्मनों जायदीप अहलावत और निमरत कौर से होगा। इस सीज़न में कहानी देश की सीमाओं के भीतर और बाहर दोनों ओर से आ रहे खतरों के बीच श्रीकांत के संघर्ष को दिखाएगी।पहले के अहम किरदारों के साथ भी वापसी हो रही है, जिसमें प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अलेशा ठाकुर (धृति तिवारी) और वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) फिर से अपने किरदारों में नजर आएंगे।
राज एंड डीके ने सीज़न 3 को लेकर अपना विज़न शेयर करते हुए कहा, “हर नए सीज़न के साथ हम खुद को एक नई चुनौती देते हैं । कहानी, स्केल और परफॉर्मेंस को और ऊंचा उठाने की कोशिश करते हैं ,जिससे दर्शकों को पिछली बार से ज्यादा एंटरटेनमेंट मिल सके। हम अपने फैंस की धैर्य के लिए शुक्रगुज़ार हैं। सीज़न 3 में श्रीकांत और उसकी टीम को ऐसे खतरनाक हालातों से गुजरना पड़ेगा, जहां उनकी सीमाएं, रिश्ते और भरोसे सब कुछ कसौटी पर होंगे। साथ ही श्रीकांत को इस बार एक बदले हुए पारिवारिक माहौल से भी जूझना पड़ेगा। इस बार श्रीकांत और उनकी टीम का सामना कुछ बेहद ताकतवर और खतरनाक नए दुश्मनों से होगा, और हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जयदीप अहलावत और निमरत कौर इस सीज़न में हमारे नए विलेन के रूप में शामिल हो रहे हैं। प्राइम वीडियो की टीम ने इस सीज़न को ज़िंदा करने में शानदार सहयोग किया है और हम इस नई कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं।...////...