28-Oct-2023 12:35 PM
1278
मुंबई, 28 अक्टूबर (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म शूरवीर की शूटिंग शुरू हो गयी है।फ़िल्म शूरवीर में प्रदीप पांडेय चिंटू एक ऐसे योद्धा शूरवीर का किरदार निभाने वाले हैं जिसने ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव को बेहद संज़ीदगी से जिया है और हर मुश्किलों का सामना भी डटकर किया है । शूरवीर का किरदार निभाने के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपनी शारीरिक फिटनेस को भी काफी इम्प्रूव किया है।शिवराम फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म शूरवीर के निर्माता शिवराम हैं ,वहीं फ़िल्म के लेखक एवं निदेशक आर. के. शुक्ला हैं। शूरवीर के सह निर्माता राकेश देवा पांडेय एवं सुग्रीम हैं। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता अजय निगम, इरफान पिंडारी एवं शेखर यादव है। शूरवीर का छायांकन विजय आर. पांडेय कर रहे हैं। वही संगीतकार मधुकर आनंद है। नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी,एक्शन मास्टर हीरा यादव हैं । मुख्य सहायक निर्देशक मिलन मन्जोषी, सावन वर्मा एवं विकास आर पांडेय हैं। वहीं सहायक निर्देशक राजा ठाकुर सँग राहुल पांडेय है। फ़िल्म शूरवीर में प्रदीप पांडेय चिंटू ,यामिनी सिंह ,संजय पांडे, एहसान खान, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, अनूप, लोटा तिवारी, नीलम पांडेय, रमेश विश्वकर्मा, इरफान पिंडारी, पप्पू यादव, शिव बालक वर्मा, शुभम साहू की अहम भूमिका है।...////...