मुंबई, 12 मई (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी आने वाली फिल्म ओम की शूटिंग शुरू कर दी है।फिल्म ओम का निर्देशन सुनील मांझी कर रहे हैं। फ़िल्म ओम के लेखक वीरू ठाकुर ने बताया कि ‘ओम ’एक हिस्टोरिकल बेस्ड फ़िल्म होगी जिसकी कहानी में नयापन होगा।ओम टाईटल अपने आप मे एक यूएसपी है।वहीं फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी ने कहा, मैं प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ पहली बार निर्देशन कर रहा हूं।इसके पहले हमने कल्लू के लेकर फ़िल्म दिलवर बनाई थी।उम्मीद करता हूं कि यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल होगी। प्रदीप पांडेय चिंटू ने कहा, फ़िल्म ओम की स्टोरी लाजबाब है।फ़िल्म ओम भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले प्रेमियो को बेहद पसंद आ सकती है।...////...