23-Jun-2023 05:48 PM
5740
कौशांबी 23 जून (संवाददाता) केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेृतत्व वाली सरकार के 09 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर उत्तर प्रदेश के कौशांबी आये पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ़ दिनेश शर्मा ने कहा कि श्री मोदी ने दुनियाभर में देश का मान बढ़ाया है और लोग देश की शक्ति को समझ रहे हैं।
भाजपा द्वारा यहां नवीन कृषि मंडी ओसा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरे हैं। एक वक्त था कांग्रेस के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को कभी अमेरिका राष्ट्रपति से मिलने के लिए तीन दिन तक इंतजार करना पड़ा था। जो अमेरिका कभी नरेंद्र मोदी को वीजा देने से इंकार कर दिया था आज वहीं के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेहमाननवाजी के लिए पिज्जा लेकर दौड़ रहे है । वर्ष 2014 के पूर्व पाकिस्तान से आतंकी देश में घुसकर आतंकी हमला करके आसानी से लौट जाते थे, आज पाकिस्तान की हिम्मत नहीं है कि वह भारत के और आंख उठा कर देख सकें। भारत पाकिस्तान के गोली का जवाब गोला से देने के लिए तैयार है ।
उन्होंने कहा कि अब भारत बदल गया है पाकिस्तानी आतंकियों की हिम्मत नहीं थी वह भारत में आकर बम फोड़ सकें कदाचित आ भी गए तो पाकिस्तान लौट के नहीं जाएंगे उनके मांस गिध्द-चील खाते हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर वोट की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में वोट की राजनीति की ,उसने लोगों की परेशानियों को नहीं समझा। केंद्र में 2014 में भाजपा की सरकार बनते हैं किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के रूप में वर्ष में ₹6000 देने की व्यवस्था की गई । निशुल्क आवास गैस कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन देने का काम किया गया ।
उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा रहा है। प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल में नकल माफियाओं का धंधा बंद हो गया है। हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में छात्र नकल नहीं करते ,हमने कहा इसका मतलब है कि शिक्षक पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को अच्छा बनाना चाहती हैं।
उन्होंने विपक्षी गठजोड़ के संबंध में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बिहार में गठजोड़ के लिए विरोधियों का जमावड़ा लगा है । बिहार में विपक्षी दल भ्रष्टाचार तंत्र को मजबूत करने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सपा बसपा कांग्रेस मकपा आप,जद सभी विपक्षी दल एक हो जाए लेकिन वह हो भाजपा का बाल बांका नहीं कर पाएंगे।...////...