26-Oct-2023 07:25 PM
6749
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) पर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का शुक्रवार को मुंबई में अयोजित किया जा रहा जिसमें योजना के हितधारकों के लिए एक व्यापक उपयोगकर्ता मैनुअल भी जारी किया जाएगा।
इस योजना में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्ग की महिलाओं को 5000 रुपये तक का मातृत्व लाभ प्रदान करने की व्यवस्था है।
पीएमएमवीवाई जनवरी 2017 को शुरूकी गई थी।इसका उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान हुई महिलाओं की मजदूरी की हानि के आंशिक मुआवजे के लिए नकद प्रोत्साहन प्रदान करना और गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार में सुधार लाना है। इस योजना को अप्रैल, 2022 को मिशन शक्ति के एक घटक के रूप में संशोधित किया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यशवंतराव चव्हाण केंद्र, मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को दो सत्रों में विभाजित किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री एकनाथ संभाजी शिंदे और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई, महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग मंत्री तानाजी सावंत और राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति सुनील तटकरे तथा केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होंगे।
इस कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं सहित अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में पीएमएमवीवाई के महत्वपूर्ण पहलुओं और उपलब्धियों, इसकी यात्रा और पीएमएमवीवाई पोर्टल और मोबाइल ऐप की विशेषताओं पर प्रकाश डाला जाएगा। प्रधानमंत्री के 'डिजिटल इंडिया', 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत ' के विजन को बढ़ावा देने के अनुरूप एक नया पीएमएमवीवाई पोर्टल (पीएमएमवीवाईसॉफ्ट एमआईएस) विकसित किया गया है। इसमें पात्र लाभार्थियों के उचित सत्यापन के लिए यूआईडीएआई द्वारा 'ऑनलाइन और फेस प्रमाणीकरण तकनीक' जैसी नई सुविधाएं शामिल की गई हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में नए पीएमएमवीवाई पोर्टल (पीएमएमवीवाईसॉफ्ट एमआईएस) के लिए नागरिकों, फील्ड पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों, अनुमोदन अधिकारियों, जिला नोडल अधिकारियों और राज्य नोडल अधिकारियों सहित विभिन्न हितधारकों के लिए एक व्यापक उपयोगकर्ता मैनुअल भी जारी किया जाएगा।
देश की आबादी में महिलाओं और बच्चों का सामूहिक रूप से 70 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।पीएमएमवीवाई 2.0 का एक उल्लेखनीय पहलू लड़कियों के जन्म पर प्रोत्साहन देकर लड़कियों के बारे में सकारात्मक सामाजिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता है।
इस योजना में सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं के लिए दो किश्तों में 5,000/- रुपये का मातृत्व लाभ प्रदान करने का प्रावधान है। योजना के इस लाभ का विस्तार अब दूसरे बच्चे के लिए भी कर दिया गया है, बशर्ते कि दूसरा बच्चा लड़की हो। इस संशोधित ढांचे में, माताएं दूसरी लड़की के जन्म के बाद एक ही किस्त में 6,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने की पात्र हैं ।
इस योजना की शुरुआत से 3.11 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कुल 14,103 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का वितरण करके वित्तीय सहायता प्रदान दी गई है।...////...