प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को एनटीपीसी की 30 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं राष्ट्र को करेंगे समर्पित
04-Mar-2024 08:57 AM 8635
हैदराबाद/नई दिल्ली, 3 मार्च (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली एनटीपीसी परियोजनाओं की एक श्रृंखला को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इसकी आधारशिला रखेंगे, जो सतत विकास और आर्थिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग का संकेत है। तेलंगाना में श्री मोदी पेद्दापल्ली जिले में स्थित एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (स्टेज- I) की यूनिट 2 (800 मेगावाट) को समर्पित करेंगे। 8,007 करोड़ रुपये के निवेश के साथ, यह परियोजना अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक का उपयोग करती है, जो सीओ 2 उत्सर्जन को काफी कम करते हुए बिजली उत्पादन दक्षता सुनिश्चित करती है। इस परियोजना के चालू होने से न केवल तेलंगाना में बिजली आपूर्ति बढ़ेगी, बल्कि देशभर में सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली बिजली की चौबीसों घंटों की उपलब्धता की गारंटी भी होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^