<p>रांची, 06 मई (संवाददाता)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को झारखंड आएंगे। श्री मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरुवे मैदान में अपराह्न 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।<br /> इसके अलावा प्रधानमंत्री 16 मई को गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।<br /> उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड की धरती से ही आयुष्मान भारत योजना के लॉन्चिंग की थी। इस योजना के तहत गरीबों को 5 लाख रुपए का इलाज अस्पतालों में करा सकते हैं। इसके अलावा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलीहातु जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस के रूप मनाने की शुरुआत की।...////...