प्रधानमंत्री ने 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का झारखंड को तोहफा दिया
01-Mar-2024 03:18 PM 2800
रांची, 01 मार्च (संवाददाता)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धनबाद में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का झारखंड को तोहफा दिया। धनबाद जिले के सिंदरी हर्ल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- ‘ मैंने संकल्प लिया था कि सिंदरी के इस खाद कारखाने को जरूर शुरू कराएंगे, ये मोदी की गारंटी थी, आज ये गारंटी पूरी हुई है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वो वर्ष 2018 में शिलान्यास करने आये थे। आज सिंदरी कारखाने का उद्घाटन ही नहीं, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की शुरुआत हुई है। इस खाद कारखाने के लोकार्पण के साथ ही भारत ने यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर से बढ़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश में 360 लाख एमटी यूरिया की जरूरत होती है, जब 2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो उस वक्त देश में 225 एमटी ही यूरिया का उत्पादन होता था, जिसके कारण यूरिया का आयात करना पड़ता था। इसलिए सिंदरी के बंद खाद कारखने को फिर से शुरू कराने और देश को यूरिया के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया था। सरकार के प्रयासों से अब 310 एमटी यूरिया का उत्पादन हो गया है। इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी, बल्कि किसानों की जरूरतें भी पूरी होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^