22-Oct-2023 11:16 PM
5947
बेंगलुरु, 22 अक्टूबर (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को फोन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री बोम्मई की हृदय धमनी बाईपास सर्जरी (सीएबीजी) हुई थी और वर्तमान में उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
श्री बोम्मई ने एक्स पर पोस्ट किया, "शुभ अष्टमी का दिन मेरे लिए सबसे भाग्यशाली दिन है। अस्पताल में आराम करने के दौरान मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए हमारे प्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया, जिसके लिए मेरा प्रधानमंत्री जी को हार्दिक धन्यवाद। आपकी चिंता और शुभकामनाओं से मेरे आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और लोगों की सेवा के लिए लौटूंगा।" डॉक्टरों के अनुसार, श्री बोम्मई को कुछ ही हफ्तों में पूर्ण स्वस्थ होने की उम्मीद है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी श्री बोम्मई से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री शिवकुमार ने ट्वीट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री बोम्मई से मुलाकात की, जिनका ऑपरेशन हुआ है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।...////...