28-Feb-2022 10:36 PM
7737
गुवाहाटी, 28 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि पीएम गति शक्ति के माध्यम से पेट्रोलियम, रेलवे, राजमार्ग, उपयोगिताओं जैसे क्षेत्रों की प्रमुख परियोजनाओं के त्वरित और कुशल निष्पादन के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया जाएगा।
श्री पुरी ने यहां पीएम गति शक्ति पर आयोजित पूर्वोत्तर क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक उल्लेखनीय पहल है, क्योंकि इसका उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को सुव्यवस्थित और एकीकृत करके भारत में रसद लागत को कम करना है। सरकार परिवहन, रसद और आपूर्ति श्रृंखला, शहरी विकास, बंदरगाहों, उपयोगिताओं और सेवाओं के बीच तालमेल बिठाने में सक्षम होगी, ताकि ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों में बदलाव लाया जा सके।
उन्होंने कहा, “भारतीय सामान और सेवाएं एक एक्सप्रेस लेन पर चलेंगी और भारतीय उद्योग चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे विनिर्माण केंद्रों की निर्यात क्षमताओं से मेल खाने में सक्षम होंगे।”
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “पीएम गति शक्ति मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी। उदाहरण के तौर पर पूर्वोत्तर भारत में उगाए गए ताजे फल तेजी से उपभोक्ता बाजारों और खाड़ी देशों की जरूरतों को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास में पेट्रोलियम सेक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से तेल के उत्पादन में 2020-21 के 4.11 एमएमटी की तुलना में 67 प्रतिशक की बढ़ोतरी के साथ अगले चार में 6.85 एमएमटी होने के आसार हैं।
श्री पुरी ने कहा कि इस क्षेत्र में अन्वेषण का क्षेत्र निकट भविष्य में दोगुना होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार वर्षों में कच्चे तेल के उत्पादन में 45 फीसदी और इसी अवधि में गैस उत्पादन में लगभग 90 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है।...////...