18-Sep-2022 08:48 PM
7616
नयी दिल्ली 18 सितंबर (संवाददाता) चालू वित्त वर्ष में 17 सितंबर तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 7,00,669 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के 5,68,147 करोड़ रुपये की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है।
केंदीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आज यहां बताया कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 3,68,484 करोड़ रुपये कारपोरेट कर (सीआईटी) और प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) सहित 3,30,490 करोड़ रुपये व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) शामिल है।...////...