मुंबई, 11 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों के मुंडन का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।प्रीति जिंटा शादी के बाद अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहती है। प्रीति जिंटा ने अमेरिका में अपने जुड़वां बच्चों का मुंडन करवाया है।प्रीति जिंटा ने अपने बेटे जय और बेटी जिया की मुंडन सेरमनी से जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उनकी इस फोटो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं और इस फोटो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।प्रीति जिंटा ने बेटे जय और बेटी जिया की फोटो शेयर कर लिखा, 'आखिरकार इस वीकेंड पर 'मुंडन' की रस्म हो ही गई। हिंदुओं के लिए बच्चों के पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्मों की स्मृति से शुद्धिकरण और अतीत से मुक्ति का संकेत माना जाता है। जय और जिया मुंडन सेरमनी के बाद।...////...