04-Sep-2022 09:10 PM
9034
जयपुर, 04 सितम्बर (संवाददाता) प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड-2022 के ग्याहरवें संस्करण के तहत राजस्थान, जम्मू- कश्मीर एवं दिल्ली के सौ से अधिक शिक्षकों को सोमवार को जयपुर में सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के आयोजक सोमेंद्र हर्ष और अंशु हर्ष ने बताया कि थार सर्वोदय संस्थान, सिम्पली जयपुर और रघु सिन्हा माला माथुर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शिक्षकों के सम्मान में प्रिंसीपल्स एंड टीचर्स अवार्ड-2022 के ग्याहरवें संस्करण का आयोजन सोमवार सायं पांच बजे जवाहर कला केंद्र में किया जाएगा और जिसमें 116 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि छह शिक्षकों को माला माथुर मेमोरियल “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन” से सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सम्मान समारोह में राजस्थान के सात शहरों जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बाड़मेर, उदयपुर, पाली एवं जालोर से 88 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली, जम्मू और कश्मीर से 22 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुछ ऐसे शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा जिन्होंने अपना जीवन नयी पीढ़ी को ज्ञान देने मे समर्पित किया। माला माथुर मेमोरियल “लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड इन एजुकेशन” शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत और उपलब्धि का सम्मान है और यह सम्मान डूण्डलोद के ए वी जॉर्ज, जयपुर के प्रोफ़ेसर राजुल भार्गव, डॉ. रनवीर सिंह राणा, रश्मि चतुर्वेदी, डॉ. राघव प्रकाश और डॉ. रमेश के अरोड़ा को दिया जायेगा।
श्री हर्ष ने बताया कि हर साल देश के अलग अलग क्षेत्रों का चयन कर इसके तहत शिक्षकों को सम्मानित किया जाता हैं और अगले साल बैंगलुरु, लद्दाख आदि क्षेत्रों को शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकारी, निजी स्कूलों, एनजीओ, कालेज, विश्वविद्यालय एवं कोचिंग संस्थान आदि के शिक्षकों का चयन किया जाता है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला को आमंत्रित किया गया हैं।...////...