पुजारा का शतक प्रहार,पश्चिम क्षेत्र में मिली उपयोगी बढ़त
07-Jul-2023 07:19 PM 3977
अलूर (कर्नाटक) 07 जुलाई (संवाददाता) चेतेश्वर पुजारा (133) के बेहतरीन शतकीय प्रहार की बदौलत पश्चिम क्षेत्र ने दलीप ट्राफी टूर्नामेंट के चार दिवसीय मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को मध्य क्षेत्र के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 292 रन बना कर 384 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। केसीए क्रिकेट ग्राउंड में पश्चिम क्षेत्र की पहली पारी के 220 रन के जवाब में मध्य क्षेत्र की टीम 128 रन बना कर आउट हो गयी थी। पश्चिम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया मगर पुजारा का अंदाज आज सबसे जुदा था। एक छोर पर अंगद के पांव की तरह जमे पुजारा ने अपनी मैराथन पारी के दौरान 14 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। वह पारी के 92वें ओवर की अंतिम गेंद पर रनआउट हो गये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^