14-Feb-2022 08:25 PM
1447
श्रीनगर, 14 फरवरी (AGENCY) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में लेथपोरा आत्मघाती हमले की तीसरी बरसी पर आज 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अतिरिक्त महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने पुलवामा के दक्षिण कश्मीर जिले के लेथपोरा में बने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
श्री चौधरी ने लेथपोरा सीआरपीएफ मुख्यालय में स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “14 फरवरी को कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने के साथ मनाने का दिन है।”
उन्होंने कहा, “हम उन ‘वीर जवानों’ के बलिदान को याद करते हैं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को हार्दिक श्रद्धांजलि देते हैं। शहीदों का शहादत रंग लायेगी। पूरे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है।”
सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने भी सीआरपीएफ को श्रद्धांजलि दी।
चिनार कोर ने ट्वीट कर कहा, “चिनार कोर उन बहादुर सैनिकों को सलाम करता है जिन्होंने पुलवामा हमले में अपने प्राणों की आहुति दी। हम अपने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देते हैं। हमें याद है, हम नहीं भूलेंगे।”
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के आत्मघाती हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।...////...