29-Nov-2023 10:43 PM
2529
श्रीनगर, 29 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) के एक गैर-स्थानीय छात्र की ओर से कथित रूप से निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन एनआईटी और अन्य कॉलेजों में फैलने के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को संज्ञान लेते हुए इस मामले प्राथमिकी दर्ज कर ली।
नगीन थाना में धारा 295 ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उनके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके अपमानित करने का इरादा), 153 ए (धर्म, जाति,जन्म स्थान, निवास, भाषा, आदि, और सद्भाव के रखरखाव के लिए प्रतिकूल कार्य करने के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।...////...