25-Dec-2024 12:50 AM
4305
जम्मू, 24 दिसंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसके कारण पांच जवान की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए।
सेना ने बताया कि छह वाहनों के काफिले में शामिल 2.5 टन का एक वाहन पुंछ के पास बाड़ के पास अपनी तरफ से परिचालन ट्रैक पर चल रहा था, जो सड़क से उतरकर नाले में जा गिरा। परिचालन ट्रैक नियंत्रण रेखा बाड़ के घरेलू हिस्से में है। सेना ने कहा, "वाहन में दस जवान सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई।" उन्होंने कहा कि घायलों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। सेना ने कहा, "दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। संभवत: चालक ने सड़क के मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।" सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जमीनी सूत्रों से पुष्टि के बाद इस बात की संभावना से इनकार किया गया है कि यह घटना आतंकवादियों द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा, "घटना स्थल से हमारी चौकी लगभग 130 मीटर दूर थी और बैकअप वाहन मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर था।" व्हाइट नाइट कोर ने बहुमूल्य जीवन की हानि पर शोक व्यक्त किया है। व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान एक वाहन दुर्घटना में पांच बहादुर सैनिकों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।...////...